Jageshwar Dham Kanpur

Trust Members

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास

श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में होने वाले दैनिक कार्यक्रमों, जैसे, दर्शन, चारो पहर की आरती, रुद्राभिषेक इत्यादि के सफल एवं सुचारू रूप से सञ्चालन हेतु दिनांक 28 जनवरी 1983 को उत्तर प्रदेश सरकार की अध्यादेश संख्या 2899(2)-XVII-V-(ka)-8-1983 के अंतर्गत श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास का गठन किया था। न्यास अध्यक्ष समेत इसमें सदस्यों की कुल संख्या 15 है जिनमें से छः सदस्य राज्य सरकार द्वारा नामित हैं तथा शेष नौ सदस्य पदेन होते हैं। सभी 15 सम्मानित सदस्यगण का विवरण निम्नवत है-